खबर , पटना, मंगलवार , 22-10-2019
निरंजन
पटना लॉ कॉलेज में एनएसएस विशेष शिविर का मंगलवार को चौथा दिन रहा।
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित पटना लॉ कॉलेज,पटना विश्वविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का मंगलवार को चौथा दिन रहा। पहले सत्र में योग, ध्यान, प्राणायाम और दूसरे सत्र में क्विज प्रतियोगिता हुई| विशेष शिविर का नेतृत्व टीम लीडर विश्वजीत कुमार के द्वारा किया गया | प्रतियोगिता का संचालन ईoअमित कुमार और प्रभात कुमार ने किया |
इसमें 7 टीमों ने भाग लिया A - विनय, पल्लवी, विकास,B- रोहित, ईशा, जीतेन्द्र,C-अनन्या राज ,अमित D- राहुल रंजन, अशोक, निशा E-अकील इमाम खान, चन्दन,स्मिता F-आशुतोष, अभयकांत, G-सुकृति,ज्योति ,नयन । प्रतियोगिता की शुरुआत में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.योगेंद्र कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को इस तरह की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में टीम D प्रथम स्थान , F दूसरे स्थान पर व C और E तीसरे स्थान पर रही | प्रतियोगिता में विनय, पल्लवी, विकास, रोहित, ईशा, जीतेन्द्र सुकृति,ज्योति ,नयन , प्रभात और विश्वजीत का सराहनीय योगदान रहा |