डाॅ. जौली ने संगम विहार झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में जरूरतमंदों को कंबल राशन, किट वितरित किये।

खबर , दक्षिण दिल्ली, सोमवार , 21-12-2020


BJP_Leader_Vijay_Jolly_distributed_Blankets_Foodkits_Sangamvihar

संवाददाता

दक्षिण दिल्ली, 21 दिसम्बर 2020ः वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व दिल्ली विधायक डाॅ0 विजय जौली ने दक्षिण दिल्ली लोकसभा स्थित संगम विहार झुग्गी-झोपड़ी के गरीब लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘नर सेवा ही नारायण सेवा है’’। इस अवसर पर डाॅ0 जौली ने गरीबों से स्वच्छता बनाए रखने, मुॅह पर मास्क लगाने, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाये रखने का अनुरोध भी किया। ताकि कोरोना के समय सभी सुरक्षित रह सकें।  


भाजपा नेता डाॅ0 जौली ने धनवान व स्वस्थ्य दिल्ली के नागरिकों को आगे बढ़कर दिल्ली में तीन डिग्री शीत लहर के समय, गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रेरित किया।  


डाॅ. जौली ने संगम विहार झुग्गी-झोपड़ी बस्ती, डीडीए पार्क, बत्रा अस्पताल के सामने जरूरतमंदों, गरीबों व विकलांगो को निःशुल्क ऊॅनी कंबल वितरित किये।  


भूख मुक्त भारत अभियान के तहत, गरीबों को चावल, आटा, दाल, दलिया, बिस्कुट, खाद्य्य तेल, नमक, लाल मिर्ची पाउडर, हल्दी पाउडर, फेस मास्क, नहाने का साबून, सोयाबीन सहित राशन किट वितरित की गई।


इस अवसर पर लगभग 300 गरीब परिवारों की सेवा की गई। कार्यक्रम का आयोजन सेवियर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह के संग संयोजक जय चंद पटेल व महासचिव अमित सिंह राठौर के तत्वाधान में संपन्न हुआ।





Leave your comment