लॉ कॉलेज में सेल्फी विद कैंपस यूनिट का गठन

खबर , पटना , सोमवार , 05-08-2019


ABVPPLC

निरंजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पटना लॉ कॉलेज में सेल्फी विथ कैंपस यूनिट को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया| इस कार्यक्रम के दौरान आज पटना लॉ कालेज में इकाई का गठन हुआ जिसमें अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, मंत्री रिशु कुमार, उपाध्यक्ष विरंजन पटेल, सहमंत्री रवि कुमार साह के साथ ही कॉलेज कार्यसमिति सदस्य के रूप में दस छात्रों को दायित्व मिला है। इस अवसर पर सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा, विश्वविद्यालय संयोजक सुद्धाशु भुषन झा, प्रदेश मिडिया प्रभारी विभुति सिंह, पटना विश्वविद्यालय के संयुक्त सचिव राजा रवि की गरिमामई उपस्थिति रही। इस अवसर पर सिंडिकेटर पप्पू वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति बढ़ेगी जिससे शैक्षिक माहौल बेहतर होगा । यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी परिषद सभी छात्रों तक पहुंचकर राष्ट्रवादी विचार के साथ जन जागरण करेगी ।कार्यक्रम समाप्ति पर विभूति सिंह सभी नव दायित्ववान कार्यकर्त्ता को विशेष रूप से शुभकामनाएं दी |





Leave your comment